बैंगलोर

इन इलाकों से घुसपैठ की कोशिश में हैं आतंककारी

Jamaat-ul-Mujahideen news. राजधानी बेंगलूरु सहित राज्य में बांग्लादेशी आतंककारी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन (जेएमबी) आदि प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के सक्रिय होने की खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैंगलोरOct 16, 2019 / 05:42 pm

Santosh kumar Pandey

इन इलाकों से घुसपैठ की कोशिश में हैं आतंककारी

बेंगलूरु. राजधानी बेंगलूरु सहित राज्य में बांग्लादेशी आतंककारी संगठन Jamaat-ul-Mujahideen (जेएमबी) आदि प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के सक्रिय होने की खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य भर में पुलिस को अधिक सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए। बोम्मई ने शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक में कहा कि प्रदेश के तटीय जिलों, सीमावर्ती इलाकों, सभी चौकियों सहित अन्य स्थानों पर चौबीस घंटे पुलिस को चौकसी बरतनी होगी। लोगों की सुरक्षा को वरीयता दिया जाए। केन्द्रीय जांच एजेसियों के साथ निरंतर संपर्क बनाकर आतंककारी गतिविधियों पर नियंत्रण के कदम उठाए जाएं।
गौरतलब है कि केन्द्रीय खुफिया ऐजेंसियों ने चेताया है कि दक्षिण के राज्यों में विशेष रूप से तटीय इलाकों से उग्रवादियों के घुसपैठ करने की आशंंका है, लिहाजा इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए। बोम्मई ने कहा कि बेंगलूरु में रोजाना देश-विदेश के हजारों लोग आते-जाते हैं, लिहाजा ऐसे लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उसके साथ तत्काल पूछताछ की जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.