scriptप्रीति ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया | Preeti told the importance of Surya Namaskar | Patrika News

प्रीति ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया

locationबैंगलोरPublished: Jun 22, 2021 09:29:26 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

योग शिविर का समापन

प्रीति ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया

प्रीति ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया

बेंगलूरु. सोजत जैन महिला महासंघ कर्नाटक शाखा बेंगलूरु की ओर से आयोजित ऑनलाइन योगा में सोमवार को योग प्रशिक्षिका प्रीति योगिनी ने योग का महत्व समझाते हुए सूर्य नमस्कार करवाया। उन्होंने कॉन्शियस माइंड एंड सबकॉन्शियस माइंड कैसे डवलप कर सकत हैं बताया एवं रिलेक्सेशन मेडिटेशन करवाया। मंगलाचरण एवं मंच संचालन राखी विमल गादिया ने किया।संस्थापक अध्यक्ष मंजू दिनेश लुंकड़ ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 5 दिन के वेबिनार में अनेक प्रशिक्षकोंने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के प्रायोजक बाबूभाई मेहता ने शिविर की सराहना की। प्रीति योगिनी का परिचय शीला धारीवाल ने कराया। विजयनगरम महिला मंडल की अध्यक्ष कमला बोहरा ने योग शिविर प्रशंसा की और संस्थापिका का प्रोत्साहन बढाया। बेंगलूरु के हर क्षेत्रों से और हर मंडलों की महिलाओं ने सोजत महिला महासंघ के इस पांच दिवसीय कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर कांता बागरेचा, नंदा तातेड़, सूरज देवी तातेड़, राखी भजानी, संगीता दूधेडिय़ा, सोना बाफना, खुशबू जैन ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो