scriptप्रतिष्ठा महोत्सव : सत्तरभेदी पूजा के साथ द्वार उद्घाटन | Prestige Festival: Opening of door with seventy-five puja | Patrika News
बैंगलोर

प्रतिष्ठा महोत्सव : सत्तरभेदी पूजा के साथ द्वार उद्घाटन

इसके साथ ही सत्तरभेदी पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए अनेक श्रद्धालुओं ने लाभ लिया

बैंगलोरDec 15, 2018 / 05:37 pm

Ram Naresh Gautam

jainism

प्रतिष्ठा महोत्सव : सत्तरभेदी पूजा के साथ द्वार उद्घाटन

बेंगलूरु. जयनगर इस्ट के पारसमणि रिजेंसी में नवनिर्मित शिखरबद्ध जिनालय में चल रहे सुमतिनाथ आदि जिन बिम्बों की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव का समापन शुक्रवार को मंदिर के द्वार उद्घाटन एवं सत्तरभेदी पूजा अनुष्ठान के साथ हुआ।
पारसमणि रिजेंसी परिसर में आचार्य रत्नाकर सूरीश्वर, आचार्य रत्नसंचय सूरीश्वर आदि ठाणा, आचार्य जिनसुंदर सूरीश्वर आदि ठाणा की निश्रा में नवनिर्मित मंदिर के द्वार का उद्घाटन प्रात: शुभवेला में जयंती खेमचंद राठौड़, डिम्पल मनोजकुमार, विजेता कपिलकुमार, टीना कुलदीप परिवार ने किया।
इसके साथ ही सत्तरभेदी पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए अनेक श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। समापन अवसर पर मंजुलाबाई जयंतीलाल, रमणलाल जयश्रीबाई साकरिया कालन्द्री आदोनी ने आचार्यवृंद एवं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता जताई।

साधारण सभा कल
बेंगलूरु. जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ की तीनों इकाइयों की संयुक्त साधारण सभा रविवार को सुबह 10 बजे शूले स्थानक अशोकनगर में होगी। मंत्री गौतमचंद ओस्तवाल ने बताया कि इसमें वर्ष 2019-21 कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का चयन होगा।

Home / Bangalore / प्रतिष्ठा महोत्सव : सत्तरभेदी पूजा के साथ द्वार उद्घाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो