बैंगलोर

निजी चिकित्सक ने सरकार से मांगी ऑक्सीजन, रेमडेसिविर

कंपनियां अपेक्षा से कम ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही हैं। स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में बड़े अस्पतालों को भी समस्या हो सकती है।

बैंगलोरApr 18, 2021 / 09:59 pm

Nikhil Kumar

oxygen shortage

– समय रहते चेतने की सलाह

बेंगलूरु. राज्य के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होने के दावों के बीच शहर के एक निजी अस्पताल के प्रमुख ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द ऑक्सीजन व इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।

बोम्मसंद्रा स्थित स्वास्तिक अस्पताल के डॉ. विजय राघव रेड्डी ने शनिवार को एक विडियो संदेश जारी कर कहा कि उनके अस्पताल में भर्ती नौ कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की 36 बड़े सिलेंडर की जरूरत है। अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन कभी भी समाप्त हो सकती है।

उन्होंने कहा कि छोटे अस्पतालों पर ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की कमी की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। कंपनियां अपेक्षा से कम ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही हैं। स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में बड़े अस्पतालों को भी समस्या हो सकती है। जरूरी है कि कर्नाटक सरकार समय रहते उचित कदम उठाए। ऑक्सीजन के औद्योगिक इस्तमाल को कम करे।

Home / Bangalore / निजी चिकित्सक ने सरकार से मांगी ऑक्सीजन, रेमडेसिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.