scriptपेयजल आपूर्ति इकाई लगाने में निजी क्षेत्र ने दिखाया उत्साह | Private sector showed enthusiasm in setting up drinking water supply | Patrika News

पेयजल आपूर्ति इकाई लगाने में निजी क्षेत्र ने दिखाया उत्साह

locationबैंगलोरPublished: Jan 20, 2020 08:12:36 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

विभिन्न जिलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति

पेयजल आपूर्ति इकाई लगाने में निजी क्षेत्र ने दिखाया उत्साह

पेयजल आपूर्ति इकाई लगाने में निजी क्षेत्र ने दिखाया उत्साह

बेंगलूरु. राज्य के विभिन्न जिलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति इकाइयां स्थापित करने में निजी क्षेत्र ने उत्सुकता दिखाई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने शनिवार को अब्दूल नजीर साब राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्था के उपग्रह केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि ऐसी इकाइयों के लिए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक भूमि, बिजली की आपूर्ति तथा अन्य बुनियादी ढांचा उपलब्ध किया जाएगा। राज्य में मौजूदा 18 हजार शुद्ध पेयजल आपूर्ति इकाइयों में से अधिकतर ठप हैं। इनकी मरम्मत की जा रही है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर घरों से गीले तथा सूखे कचरे का वर्गीकृत संग्रहण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र स्थापित शुरू किए जाएंगे। गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार ने राज्य की 6021 ग्राम पंचायतों को 20-20 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो