बैंगलोर

पुलिस को व्यापारियों ने बताई समस्याएं

अधिकारियों ने समाधान कराने का भरोसा दिलाया

बैंगलोरAug 03, 2018 / 05:20 pm

Ram Naresh Gautam

सभा में रतनचंद श्रीश्रीमाल, सुमित जैन, ललित सिंघवी, मोहनलाल पावेचा आदि ने अधिकारियों को समस्याएं बताई
बेंगलूरु. आरटी स्ट्रीट चिकपेट में आयोजित सभा में उप्पारपेट पुलिस स्टेशन के डीएसपी रवि यन्नावर, केआर मार्केट स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीमारुति और सब-इंस्पेक्टर शेखरण्णा ने जनता की समस्याओं पर बातचीत की। सभा में रतनचंद श्रीश्रीमाल, सुमित जैन, ललित सिंघवी, मोहनलाल पावेचा आदि ने अधिकारियों को समस्याएं बताई। अधिकारियों ने समाधान कराने का भरोसा दिलाया।
 

आश्रम में लगवाया वॉटर फिल्टर

ट्रस्ट की महिलाओं ने आश्रम को बड़ा प्रेसर कुकर, मिक्सर ग्राउंडर भी भेंट किया

बेंगलूरु. अभिव्यक्त ग्रुप ट्रस्ट की ओर से ‘स्वस्थ जन स्वस्थ समाजÓ प्रोजेक्ट के अंतर्गत चेलना महिला मंडल बसवनगुड़ी के सहयोग से विकलांग बच्चों के मातुश्री आश्रम में वॉटर फिल्टर स्थापित किया गया। ट्रस्ट की इंदिरा चेलावत ने बताया कि चेलना महिला मंडल की संतोष बोहरा, सुनीता भंडारी, उषा नाहर, सुशील छाजेड़ सहित 40 सदस्याओं के सहयोग से यह वॉटर फिल्टर स्थापित हुआ। महिलाओं ने आश्रम को बड़ा प्रेसर कुकर, मिक्सर ग्राउंडर भी भेंट किया। इससे पहले लक्कसंद्रा में अर्चना सुराणा की ओर से वॉटर फिल्टर प्लांट लगाया गया। वर्षभर में करीब 25 वॉटर फिल्टर लगाने की योजना है।

अग्रसेन अस्पताल ने मनाया स्तनपान सप्ताह
बेंगलूरु. महाराजा अग्रसेन अस्पताल में गुरुवार को स्तनपान सप्ताह मनाया गया। अध्यक्षता अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. सतीश जैन ने की। मुख्य वक्ता डॉ. एचबी मल्लिाकार्जुन, मुख्य अतिथि आरके पोद्दार, संयोजक डॉ. गोपीकृष्णा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। डॉ. साहना, डॉ. सविता, डॉ. लावण्या, पूजा गुरुप्रसाद आदि उपस्थित थे।
 

निशुल्क नेत्र, दंत जांच शिविर 12 को
बेंगलूरु. गवीपुरम गुट्टहल्ली में उदयभानु कला संघ के कार्यालय में 12 अगस्त को निशुल्क नेत्र तथा दंत परिक्षण शिविर लगेगा। शिविर संचालक टीआर सत्यनारायण के मुताबिक नारायण नेत्रालय के सहयोग से शिविर लग रहा है। इससे पहले संघ की ओर से 198 शिविरों का आयोजन किया गया है। प्रत्येक महीने के दूसरे तथा चौथे रविवार को शिविर लगता है।

Home / Bangalore / पुलिस को व्यापारियों ने बताई समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.