संपत्ति नहीं, संस्कारों की सुरक्षा करें: साध्वी भव्यगुणाश्री
बैंगलोरPublished: Dec 11, 2022 06:59:32 pm
प्रेस्टीज अपार्टमेंट में महामांगलिक


संपत्ति नहीं, संस्कारों की सुरक्षा करें: साध्वी भव्यगुणाश्री
बेंगलूरु. प्रेस्टीज अपार्टमेंट में महामांगलिक के अवसर पर साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि मंत्र से शांति, यंत्र से सफलता और तंत्र से तात्कालिक समृद्धि मिलती है। मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो संपूर्ण रूप में कर्मों का क्षय कर आत्म स्वरूप को प्राप्त कर सकता है। मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने के लिए जिनेंद्र पूजा, गुरु उपासना, अनुकंपा, सुपात्र दान, जिनवाणी का श्रवण करना चाहिए। व्यक्ति को संपत्ति की नहीं, संस्कारों की सुरक्षा करनी चाहिए।