scriptक्वारंटाइन का उल्लंघन, 4 पर मामला दर्ज | Quarantine violation, case filed on 4 | Patrika News

क्वारंटाइन का उल्लंघन, 4 पर मामला दर्ज

locationबैंगलोरPublished: Apr 04, 2020 10:29:36 am

Coronavirus Lockdown: रायचूर जिले के यरमरस ताप ऊर्जा संयंत्र (ytps) में कार्यरत दो कर्मचारी समेत इस परिवार के 4 जनों के खिलाफ क्वारंटाइन (Quarantine) शर्तों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्वारंटाइन का उल्लंघन, 4 पर मामला दर्ज

क्वारंटाइन का उल्लंघन, 4 पर मामला दर्ज

बेंगलूरु. रायचूर जिले के यरमरस ताप ऊर्जा संयंत्र (वाईटीपीएस) में कार्यरत दो कर्मचारी समेत इस परिवार के 4 जनों के खिलाफ क्वारंटाइन शर्तों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार हाल में वाईटीपीएस के कर्मचारी के पुत्र से मिलने के लिए जर्मनी से एक युवती आई थी जिस कारण परिवार को 14 मार्च से 29 मार्च तक क्वारंटाइन में रखा गया था। लेकिन दंपती इसका उल्लंघन कर क्वारंटाइन की अवधि के दौरान ही वाईटीपीएस में गए थे। देवसगूरु के नायब तहसीलदार की शिकायत पर शक्तिनगर पुलिस ने दंपती उनका पुत्र तथा जर्मन युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कर्मचारियों की सेवा जून तक बढ़ाई
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मार्च और अप्रेल में सेवानिवृत होने वाले चिकित्सा, पारा मेडिकल, क्लिनिकल और गैर क्लिनिकल कर्मचारियों की सेवा जून तक बढ़ा दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने इसके बारे में आदेश जारी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो