यूसुफ कुछ माह पहले बेंगलूरु शहरी जिले से कांग्रेस के टिकट पर विधान परिषद का चुनाव लड़कर पराजित हुए थे। उमरा डेवलपर्स के मालिक यूसुफ ने विधान परिषद चुनाव के दौरान नवंबर 2021 में चुनाव आयोग को संपत्ति से संबधित प्रमाण पत्र दिया था। प्रमाण पत्र के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।
पूरी संपत्ति दो पत्नियों और रिश्तेदारों के नाम
युसूफ ने प्रमाण पत्र में 1,741.57 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा किया था। उन्होंने 97.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति की जानकारी दी थी। पूरी संपत्ति दो पत्नियों और रिश्तेदारों के नाम हैं।
अमिताभ बच्चन की रोल्स रायस कार खरीदने का खुलासा किया था
बेंगलूरु में सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि, खुद के नाम 47.31 करोड़ रुपए की कृषि भूमि और पत्नी के नाम 1.30 करोड़ की भूमि होने का खुलासा किया था। कुल 1, 593.27 करोड़ रुपए की भूमि, बेंगलूरु में 3.01 करोड़ रुपए का मकान होने की घोषणा की थी। इसके अलावा 4.80 किलो ग्राम के जेवर, 1.10 करोड़ की घड़ी, घर पर 19.53 लाख रुपए नकद होने, विभिन्न बैंकों में 16.87 करोड़ रुपए जमा होने, 17.61 करोड़ रुपए का निवेश, 158.12 करोड़ रुपए लोगों को कर्ज देने, अग्रिम राशि के तौर पर 11.44 करोड़ रुपए देने, निर्माण कंपनी में 17.61 करोड़ रुपए लगाने और 2.01 करोड़ रुपए देकर Amitabh Bachchan की रोल्स रायस कार खरीदने का खुलासा किया था।