बताया जाता है कि ओवरहेड पावर केबल में खराबी के बाद चार घंटे से अधिक समय तक बेंगलूरु से आने-जाने वाली ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।
दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South Western Railway) के अनुसार ओवरहेड उपकरण (ओएचई) में खराबी के कारण सुबह 5.15 बजे से 9/10 बजे के बीच 21 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब तकनीकी खराबी के कारण टेकल स्टेशन से थोड़ा आगे ट्रैक पर रुकी एक ट्रेन के यात्री ट्रैक पार कर रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने एक पुरुष यात्री को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसडब्ल्यूआर के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सुबह करीब 8.38 बजे एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि दो यात्री ट्रेनें (06264 मरीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु मेमू और 06382 कोलार-बेंगलूरु छावनी डेमू) बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रही थीं। शताब्दी एक्सप्रेस जब मेनलाइन से गुजर रही थी तब इन दोनों ट्रेनों के कई यात्री पटरियों पर खड़े थे। टेकल स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) है इसलिए पटरियों पर चलना टाला जा सकता था। शताब्दी के लोको पायलट ने व्यक्ति को चेतावनी देने की कोशिश की लेकिन वह पटरी से नहीं उतरा और भागने लगा।
कुल 21 ट्रेनें देरी से चलीं इस खराबी के कारण कुल 21 ट्रेनें देरी से चलीं। अधिकारियों ने कहा कि 11006 चालुक्य एक्सप्रेस (पुडुचेरी-दादर) को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर सुबह 5.10 बजे से 6.45 बजे तक रोका गया और डीजल इंजन के साथ फिर से रवाना किया गया। ट्रेन संख्या-12863 हावड़ा यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी सुबह 6.10 बजे से सुबह 8 बजे तक बयप्पनहल्ली में रोका गया और डीजल लोको के साथ यात्रा फिर से शुरू की गई। इसी तरह ट्रेन संख्या-16525 बेंगलूरु एक्सप्रेस (कन्याकुमारी – केएसआर बेंगलूरु सिटी) को कृष्णराजपुरम में सुबह 6.44 बजे रोका गया और ट्रेन 8.24 बजे रवाना हुई
इनके अलावा ट्रेन संख्या-12028 शताब्दी एक्सप्रेस (बेंगलूरु- चेन्नई), ट्रेन संख्या-12608 लालबाग एक्सप्रेस (बेंगलूरु-चेन्नई), ट्रेन संख्या-06556 जोलारपेट्टई-केएसआर बेंगलूरु मेमू, ट्रेन संख्या-22692 राजधानी एक्सप्रेस (हजरत निजामुद्दीन-केएसआरबेंगलूरु), ट्रेन संख्या-16591 हम्पी एक्सप्रेस (हुबली-मैसूर), ट्रेन संख्या-12785 काचीगुडा-मैसूरु,11311 सोलापुर-हासन एक्सप्रेस, 11301 उद्यान एक्सप्रेस (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-केएसआर बेंगलूरु सिटी),16572 बीदर-यशवंतपुर, 06266 हिंदूपुर-केएसआर बेंगलूरु मेमू, ट्रेन संख्या-12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर एसी दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या-16316 कोचुवेली- 264 मारीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु एमईएमयू, 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, 06292 कुप्पम-केएसआर बेंगलूरु एमईएमयू, ट्रेन संख्या-12510 गुवाहाटी-बेंगलूरु छावनी और 22618 केएसआर बेंगलूरु-तिरुपति इंटरसिटी आदि ट्रेनें विलम्ब से चलीं।
रेलवे खराबी के कारणों की जांच कर रहा है।