scriptरेलवे के 20 हजार अनुपयोगी कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील | railway-converting-coaches-in-to-isolated-beds | Patrika News

रेलवे के 20 हजार अनुपयोगी कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील

locationबैंगलोरPublished: Apr 06, 2020 01:02:49 am

Submitted by:

Sanjay Kumar Kareer

हर कोच में 16 बिस्तर लगाने की व्यवस्था की गई है और तमाम चिकित्सा सुविधाएं जुटाई गई हैं।

रेलवे के 20 हजार अनुपयोगी कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील

रेलवे के 20 हजार अनुपयोगी कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील

बेंगलूरु. रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि रेलवे ने 20 हजार अनुपयोगी कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिए हैं।

उन्होंने रविवार को कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा कि 20 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। रेलवे के 16 मंडलों को आवश्यक कोच आरक्षित करने को कहा गया है ताकि जरूरत पडऩे पर इन कोचे में कोरोना संक्रमितों व संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा जा सके।
इन डिब्बों को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं, दवा, स्टाफ तथा उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा।

रेल राज्‍य मंत्री ने कहा कि तेलंगाना में 486 व मुंबई में 482 रेल बोगियों को आरक्षित रखने को कहा गया है। हर कोच में 16 बिस्तर लगाने की व्यवस्था की गई है और तमाम चिकित्सा सुविधाएं जुटाई गई हैं।
चूंकि देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण 14 अपेैल तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहने वाला है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ चल रही देशव्‍यापी लड़ाई में रेलवे भी पूरी तरह से कूद चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो