बैंगलोर

रेलवे अभियंताओं ने मनाया विरोध दिवस

दुर्घटनाओं में इजाफा

बैंगलोरDec 28, 2018 / 08:28 pm

Ram Naresh Gautam

रेलवे अभियंताओं ने मनाया विरोध दिवस

बेंगलूरु. ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के आह्वान पर गुरुवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल के अभियंताओं ने विरोध दिवस मनाया और प्रदर्शन किया। अभियंताओं का कहना है कि रेलवे बोर्ड सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है। इसके चलते दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसको लेकर रेलवे के अभियंता विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को रेलवे अभियंताओं ने बेंगलोर सिटी, बेंगलूरु कैंट, कृष्णराजपुरम डीजल लोको शेड, यशवंतपुर और अनेक रेलवे कारखानों के बाहर प्रदर्शन किया।

फिल्म निर्माण के लिए महिला से 85 लाख की धोखाधड़ी, फिल्म निर्देशक सहित 3 गिरफ्तार

बेंगलूरु. शहर अपराध जांच शाखा (सीसीबी) पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी के मामलें में एक फिल्म निर्देशक तथा उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी की शिकार के.टी. दिव्या की शिकायत के आधार पर फिल्म निर्देशक के. सुधाकर तथा उसके सहयोगी नल्लइन पीटर एवं विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। दिव्या के मुताबिक सुधाकर ने उनके पास से फिल्म निर्माण तथा मैसूरु शहर के जी.आर. फैंटसी पार्क में भूखंड विकसित करने के नाम पर 85 लाख रुपए लिए थे। हालांकि सुधाकर ने न तो किसी फिल्म का निर्माण किया और ना ही कोई भूखंड विकसित किया। इससे इससे आक्रोशित दिव्या ने सुधाकर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

Hindi News / Bangalore / रेलवे अभियंताओं ने मनाया विरोध दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.