
राजस्थान यूथ एसोसिएशन ने दिए मास्क एवं सेनेटाइजर
बेंगलूरु. राजस्थान यूथ एसोसिएशन एवं उत्तमचंद चौरडिय़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को मास्क एवं सेनेटाइजर दिए गए। समाजसेवी तेजराज शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर भास्कर राव को डेढ़ लाख मास्क, दो हजार सेनेटाइजर तथा तीन हजार सेनेटाइजर बॉटल सुपुर्द किए गए। इस मौके पर राजस्थान यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय चौरडिय़ा, नरेंद्र भण्डारी, उत्तमचंद चौरडिय़ा तथा संजय सांड उपस्थित थे।
खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण किया
मंड्या. हेल्पिंग फ्रेंड्स की ओर से होलहल्ली व वशहल्ली मोहल्ला में 55 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। वितरण में मदनलाल दलाल, सुरेश दलाल, नागेश, मादअन्ना, संदेश बाबू, मरिलिगें गौडा, रमेश, कृष्णा देवी कुमार का सहयोग रहा। बन्नूर होबली मठ के पर्यावरण जाग्रति वैदिके संघ अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने मंगलवार को अरकेरे गांव में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जरूरतमंदों को दी राशन सामग्री
मैसूरु. स्थानकवासी जैन युवा संगठन की ओर से आर.एस.नायडू नगर के पार्षद प्रदीप की मौजूदगी में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर युवा संगठन के अध्यक्ष राजन बाघमार, पूर्व अध्यक्ष बुधमल बाघमार, उपाध्यक्ष मनोहर सांखला, मि_ालाल बाघमार, गौतम पटवा, गौतम गांधी, पवन बाघमार उपस्थित रहे।
Published on:
29 Apr 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
