चुनावी सरगर्मी के बीच आईटी सिटी बेंगलूरु में श्रद्धा और आस्था का पर्व रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। शहर के मंदिरों में सुबह से पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जय नगर स्थित एम मंदिर में दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु।
इस अवसर पर कई सेवाभावी संगठनों और परिवारों की ओर से मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय और प्रसादी की व्यवस्था की गई थी।
भीड़ और गर्मी के बीच मल्लेश्वरम स्थित एक मंदिर के बाहर बांटे जा रहे शीतल पेय से लोग गला तर करते नजर आए।
इधर मंदिरों में श्रद्धालु भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी श्रद्धालुओं में देखा गया। कई श्रद्धालु सेल्फी लेते नजर आए।
MAGAN DARMOLA