scriptमंत्री ने माना, आश्रय आवास योजना में हुआ भारी भ्रष्टाचार | rampant corruption in ashraya yojana says minister | Patrika News

मंत्री ने माना, आश्रय आवास योजना में हुआ भारी भ्रष्टाचार

locationबैंगलोरPublished: Dec 12, 2019 04:03:11 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

मंत्री ने कहा कि आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और योग्य लोगों को छत मुहैया करवाने के लिए नया कानून पारित करके लागू किया जाएगा। इस कानून में गलतियां करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दायर करके सजा देने के प्रावधान किए जाएंगे। भविष्य में आवास योजनाओं के लाभार्थियों का चयन न केवल ग्राम सभाओं में होगा बल्कि पक्षपात व भेदभाव की जांच भी करवाई जाएगी।

somanna

मंत्री ने माना, आश्रय आवास योजना में हुआ भारी भ्रष्टाचार,मंत्री ने माना, आश्रय आवास योजना में हुआ भारी भ्रष्टाचार

बेंगलूरु. आवास मंत्री वी. सोमण्णा ने कहा कि आवास योजनाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए नया कानून बनाया जाएगा और राज्य को झुग्गी मुक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आश्रय आवास योजना में भारी भ्र्रष्टाचार हुआ है और अधिकारियों व पंचायतों के सदस्यों ने मिलकर एक ही मकान को चार से लेकर दस जनों को आवंटित दिखाकर करोड़ों रुपए हड़प लिए हैं। ऐसे अधिकारियों को सेवा से निलंबित करके उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमें दायर किए गए हैं। छत विहीन लोगों को मकान देने के लिए आवंटित धन को हड़पने वाले अधिकारियों के खिलाफ वृहद स्तर पर जांच शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में भ्रष्टाचार नजर आने पर पिछली सरकार द्वारा आवंटित 6 लाख आश्रय आवासों के वितरण को वापस ले लिया गया है।


नया कानून बनाया जाएगा
मंत्री ने कहा कि आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और योग्य लोगों को छत मुहैया करवाने के लिए नया कानून पारित करके लागू किया जाएगा। इस कानून में गलतियां करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दायर करके सजा देने के प्रावधान किए जाएंगे। भविष्य में आवास योजनाओं के लाभार्थियों का चयन न केवल ग्राम सभाओं में होगा बल्कि पक्षपात व भेदभाव की जांच भी करवाई जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन की जांच की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी जाएगी लेकिन पंचायतों के चयन अधिकारों को छीना नहीं जाएगा। ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की सूची का तहसीलदार व तालुक सीईओ निरीक्षण करने के बाद जिला पंचायत के सीईओ के पास भेंजेंगे और इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति की सहमति मिलने के बाद सूची को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।


छह सालों में 14 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण
सोमण्णा ने कहा कि मकानों के आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए मोबाइल एप्प का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले छह सालों में 28 लाख आवास मंजूर हुए हैं जिनमें से 14 लाख मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 6 लाख मकानों का निर्माण विभिन्न चरणों में प्रगति पर है और शेष 6 लाख मकानों की मंजूरी को वापस लिया जाएगा।


बेंगलूरु में 432 झुग्गी बस्तियां
उन्होंने कहा कि सभी को आवास उपलब्ध करवाने के साथ ही राज्य को झुग्गी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। बेंगलूरु में 432 झुग्गी बस्तियां हैं जहां करीब 3.5 लाख लोग रहते हैं। अगले एक साल में बेंगलूरु में एक लाख मकानों का निर्माण होगा और झुग्गी बस्तियों की संख्या घटाकर 150 तक लाने का प्रस्ताव किया गया है।

 

अगले तीन सालों में राज्य को झुग्गी मुक्त बनाने के प्रयास के तहत 80 फीसदी प्रगति हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। 2.50 लाख मकानों के निर्माण के लिए पहले ही कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। कर्नाटक आवासन बोर्ड की तरफ से होसकोटे, चल्लघट्टा, मैसूरु सहित 8 स्थानों पर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए 1 व 2 बैडरूम के 4 हजार मकान बनाकर आवंटित किए जाएंगे और अगले तीन सालों तक इन मकानों का रख- रखाव भी किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो