scriptसौन्दर्य उत्पाद खरीदते समय लिखे निर्देश पढ़े-जैन | Read instructions while buying beauty products - Jain | Patrika News
बैंगलोर

सौन्दर्य उत्पाद खरीदते समय लिखे निर्देश पढ़े-जैन

दो दिवसीय ग्रुमिंग मन्त्रास कार्यशाला सम्पन्न

बैंगलोरNov 30, 2022 / 07:27 pm

Yogesh Sharma

सौन्दर्य उत्पाद खरीदते समय लिखे निर्देश पढ़े-जैन

सौन्दर्य उत्पाद खरीदते समय लिखे निर्देश पढ़े-जैन

बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की महिला विंग की प्रसाधन उत्पादों के उपयोग में महिला जागृति की दो दिवसीय कार्यशाला “ग्रुमिंग मन्त्रास” संपन्न हुई। जीतो की राष्ट्रीय योजना मंजिले के अंतर्गत हर्बल एवं प्राकृतिक पद्धति से सौंदर्य प्रसाधन बनाने की इस कार्यशाला का आयोजन चामराजपेट स्थित जीतो कार्यालय किया गया। मुख्य प्रशिक्षक मुम्बई की मधु जैन ने 250 संभागीयों को परफ्यूम, इत्र, रूम फ्रेशनर, अमृत बिन्दु, आयुर्वेदिक पिल्स, बाथ सॉल्ट, मच्छर सप्रे, मच्छर बॉम, हैंड, डिश, क्लॉथ, बॉडी, फ्लोर वॉश, फिनाइल, शैम्पू आदि बनाना न केवल सिखाया अपितु इन सभी उत्पादों के सैम्पल भी सभी प्रतिभागी को गिपट हैंपर के रूप में दिए।
कार्यशाला के अपने अनुभवों को साझा करते हुए मधु जैन ने कहा कि हाल ही में ज्ञात हुई सीएसई की रिपोर्ट पर विश्वास करें तो बहुत सारी बड़ी कंपनियों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में आर्सेनिक, कैडमियम, लैड, मरकरी, निकेल जैसे हैवी मेटल आदि पाए गए हैं। ये वह मेटल हैं जो शरीर से लंबे समय तक सम्पर्क में रहें तो कैंसर और त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट लेने से पहले उस पर लिखे निर्देश को बड़े ध्यान से पढऩा चाहिए। कार्यशाला में उत्साही संभागी सदस्यों के सवालों का उन्होंने समाधान दिया।
स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने वाली इस उपयोगी इस कार्यशाला के सफल आयोजन पर जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा, महामंत्री सुधीर गादिया व महिला विंग संयोजक कमल पुनमिया ने शुभकामनाएं दीं।
जीतो नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने कार्यशाला में सीखे हर्बल व प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग स्वयं पर करने के साथ साथ व्यावसायिक स्तर पर भी फैलाने का अनुरोध सभी संभागीयो से किया। जीतो नॉर्थ महिला विंग मेंटर और जीतो अपेक्स की हैल्थ एंड न्यूट्रीशियन संयोजक निशा सामर, केकेजी जोन माइनॉरिटी संयोजक कविता जैन, जोन जेपीएफ संयोजक डॉ. अंजली जैन ने अपने प्रभावी वक्तव्य से सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरुआत नवकार मंत्र स्मरण से हुई। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की महिला विंग अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने सभी का स्वागत किया। संचालन सह-संयोजिका सुमन रांका एवं महामंत्री सुमन वेदमूथा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफना व रेश्मा पूनमिया, सहमंत्री भाविका कोठारी व पिंकी मेहता कार्यसमिति सदस्य सोमना सिसोदिया, नीता गादिया, जयश्री जैन, साधना धोका संयोजिका रक्षा छाजेड़ के साथ संगीता नागोरी, सारिका मेहता, नीतू मेहता, जयंती जैन, भावना पोरवार, लतिका जैन, कंचन मेहता, मधुबाला बरलोटा, तारा रायसोनी, रंजना जैन इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा। सभी संभागियों को सभी सिखाए गए उत्पादों की रेसिपी दी गई ताकि वह इन हर्बल सौंदर्य प्रसाधनों को घर बनाकर स्वयं के उपयोग के साथ-साथ व्यवसाय भी कर सके। सभी संभागियों को डिजिटल प्रदान भी किए गए। महामंत्री सुमन वेदमूथा ने विषय पर प्रायोगिक मेडीटेशन करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो