बेंगलूरु. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर कर्नाटक राज्य सरकार ने विधानसौधा के पास एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के साथ विधान परिषद के सभापति बसवराज होराट्टी, डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, समाज कल्याण मंत्री एच.सी. महादेवप्पा, गृह मंत्री जी परमेश्वर, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के अन्य मंत्री और बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए।
इस गतिविधि को अब पूरे कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को प्रतिदिन संविधान की प्रस्तावना का पाठ करना होगा।