scriptकर्नाटक में कोरोना की रिकॉर्ड रफ्तार, चौबीस घंटे में दस हजार से अधिक मरीज | Record speed of corona in Karnataka, more than ten thousand patients | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना की रिकॉर्ड रफ्तार, चौबीस घंटे में दस हजार से अधिक मरीज

locationबैंगलोरPublished: Sep 29, 2020 09:02:32 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 4868 नए संक्रमित

corona_update_with_logo11.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना जब एक ही दिन में मिले मरीजों की संख्या दस हजार के पार हो गई। राज्य में मंगलवार को 10,453 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमित बेंगलूरु में मिले हैं। यहां भी संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 4868 रही। मंगलवार को कोरोनो को परास्त करके घर लौटने की संख्या 6628 रही। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 104048 एक्टिव मामले बढक़र 107737 हो गए हैं। मंगलवार को राज्य में 87,475 कोरोना टेस्ट किए गए। मंगलवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 136 रही।
136 मरीजों की मौत

राज्य में मंगलवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 136 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 67 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 46610
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या मंगलवार को 44182 हो गई। जिले में मंगलवार को 2373 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2912 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 4868, बागलकोट में 128, बेल्लारी जिले में 313, बेलगावी जिले में 128 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 305, बीदर में 70, चामराजनगर जिले में 122, चिकबल्लापुर जिले में 141, चिकमगलूर में 177, चित्रदुर्गा में 186, दक्षिण कन्नड जिले में 362, दावणगेरे में 288, धारवाड़ जिले में 145, गदग जिले में 11, हासन में 475, हावेरी जिले में 75, कलबुर्गी जिले में 161, कोडगू जिले में 57, कोलार जिले में 72, कोप्पल जिले में 143, मंड्या जिले में 259 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह मैसूरु जिले में 414, रायचूर जिले में 100, रामनगर में 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 261 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 261 मरीजों सहित राज्य में कुल 815 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 93, हासन में 62 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो