scriptरेड्डी मामले की जांच से जुड़े तीन अधिकारियों के तबादले | Reddy's transfer of three officers involved in the investigation | Patrika News

रेड्डी मामले की जांच से जुड़े तीन अधिकारियों के तबादले

locationबैंगलोरPublished: Nov 16, 2018 06:41:02 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

तबादले का आदेश बुधवार को जारी हुआ।

reddy

रेड्डी मामले की जांच से जुड़े तीन अधिकारियों के तबादले

रेड्डी को बुधवार को ही शहर की अदालत ने सशर्त जमानत दे दी थी

बेंगलूरु. पोंजी घोटाला मामले में पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के खिलाफ जांच से जुड़े नगर पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। तबादले का आदेश बुधवार को जारी हुआ।
सहायक पुलिस स्तर के ये तीनों अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के हैं और रेड्डी को इस मामले में गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में शामिल थे।

इनमें से दो अधिकारियों को अभी पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। बताया जाता है कि मंजुनाथ चौधरी का तबादला नगर अपराध अभिलेख ब्यूरो में किया गया है जबकि पी टी सुब्रमण्या और मरियप्पा को अभी कहीं पदस्थापन नहीं दिया गया है।
रेड्डी को बुधवार को ही शहर की अदालत ने सशर्त जमानत दे दी थी। अदालत ने जांच अधिकारियों के खिलाफ भी टिप्पणी की थी। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी इसे नियमित तबादला बता रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो