scriptReligion gives happiness and salvation: Sadhvi Bhavyagunashree | धर्म देता है सुख और सद्गति: साध्वी भव्यगुणाश्री | Patrika News

धर्म देता है सुख और सद्गति: साध्वी भव्यगुणाश्री

locationबैंगलोरPublished: Nov 02, 2023 01:05:17 pm

  • गुरु राजेंद्र भवन में प्रवचन

bhavyagudaa.jpg
बेंगलूरु. सीमंधर स्वामी राजेंद्र सूरी संघ, मामूलपेट के तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास में गुरु राजेंद्र भवन, किलारी रोड में साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि कर्म के प्रभाव से दुर्गति हो और कोई बचा ले, वह धर्म का प्रभाव है जो केवल बचाता ही नहीं है, वरन सुख, सुरक्षा एवं सद्गति भी देता है। धर्म तीन प्रकार से होता है दबाव, प्रभाव एवं स्वभाव। दबाव वश एवं चमत्कार के प्रभाव में आकर किया धर्म, धर्म नहीं है। जब धर्म करते हुए जीवन के कषाय शांत हो जाएं और पाप मिट जाए तब स्वभाव से धर्म कहलाता है। दबाव एवं प्रभाव से किया धर्म अल्पकालीन है एवं स्वभाव से किया धर्म जन्म-जन्म तक साथ देता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.