आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए धर्म जरूरी: साध्वी विजयलता
बैंगलोरPublished: Sep 02, 2023 04:47:49 pm
- गणेशबाग स्थानक में प्रवचन
बेंगलूरु. गणेशबाग स्थानक भवन में साध्वी विजयलता ने प्रवचन में कहा कि जिज्ञासु ने परमात्मा से पूछा कि धर्म कब करना चाहिए तो प्रभु ने कहा कि जब तक शरीर में बुढ़ापा या रोग नहीं आये तब तक धर्म कर लेना चाहिए । जब शरीर प्रमादी हो जाता है, उत्साह नहीं रहता है, शक्तिविहीन हो जाता है तब हम धर्म कार्य नहीं कर सकते हैं । जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्राण वायु जरूरी है उसी प्रकार आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए धर्म भी जरूरी है । मनुष्य भव को सार्थक करने के लिये, भव भ्रमण को मिटाने के लिए धर्म आराधना करनी चाहिए।