बैंगलोर

शहर के 17 क्षेत्रों में धार्मिक संस्कार शिविर शुरू

कर्नाटक जैन स्वाध्याय संघ का आयोजन

बैंगलोरApr 25, 2024 / 05:07 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक जैन स्वाध्याय संघ, बेंगलूरु के तत्वावधान में बालक-बालिकाओं के लिए 17 क्षेत्रों में धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन गुुरुवार से शुरू हुआ। स्थानीय संघ एवं पाठशाला के सहयोग से शुरू दस दिवसीय शिविर में 185 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर का समापन 5 मई को होगा। शिविर में हनुमंतनगर में 108, श्रीरामपुर में 55, यशवंतपुर में 38, विजयनगर में 93, राजाजीनगर में 94, जयनगर में 35, शांतिनगर में 43, मल्लेश्वरम्‌ में 21, त्यागराजनगर में 40, शूले में 35, पार्क वेस्ट में 40, फ्रेजर टाउन में 78, चामराजपेट में 60, ईटा गार्डन में 52, अलसूर में 90, अक्कीपेट में 72, शोभा अपार्टमेंट 31 शिविरार्थियों ने भाग लिया।

जैन धर्म एवं दर्शन तथा जीवन निर्माण का प्रशिक्षण

शिविर में जैन धर्म एवं दर्शन तथा जीवन निर्माण का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
सभी केन्द्रों पर स्वाध्याय संघ की ओर से प्रशिक्षण हेतु 106 अध्यापक सेवा प्रदान कर रहे हैं।
मंत्री मीठालाल पटवा, कोषाध्यक्ष पन्नालाल कोठारी, संयोजक शांतिलाल बोहरा, पाठशाला चेयरमैन दिनेश खींचा, शिविर सह-चेयरमैन भरत सांखला की देखरेख में व्यवस्था संचालित की जा रही है।

Hindi News / Bangalore / शहर के 17 क्षेत्रों में धार्मिक संस्कार शिविर शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.