बैंगलोर

बीमार अस्पताल: फर्श पर लिटाकर लगानी पड़ी ड्रिप

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देई में मौसमी बीमारियों के चलते रविवार को दो घंटे के आउटडोर में 118 रोगी पहुंच गए। पलंग खाली नहीं होने से रोगियों को फर्श पर लिटाकर ड्रिप लगानी पड़ी।

बैंगलोरJun 12, 2017 / 08:42 pm

shailendra tiwari

Improper arrangement in Govt. Community Health Center, Dei

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई में मौसमी बीमारियो के प्रकोप के चलते रविवार को दो घंटे के आउटडोर में 118 रोगी पहुंच गए। जिससे पलंगों पर जगह नहीं मिलने से रोगियों को फर्श पर लिटाकर ड्रिप लगानी पड़ी। कई मरीज हाथों में ड्रिप लेकर पलंग के खाली होने का इंतजार करते नजर आए। बार बार वार्ड में रोगियों के लिए परिजन खाली जगह तलाशते नजर आ रहे थे। कई रोगी तो भीड़ के चलते अस्पताल से वापस निजी क्लिनिकों पर इलाज करवाने के लिए चले गए। 
यह भी पढ़ें
OMG! स्मैक पीने की उठती थी तलब तो चुरा लेते थे बाइक

स्टॉफ से लेकर भवन तक की कमी 

चिकित्सालय में स्टॉफ से लेकर पर्याप्त भवन नहीं होने से यहां इलाज के लिए आने वाले रोगियों को काफी परेशान होना पड़ता है। सही व्यवस्था नहीं मिलने से रोगियों को बूंदी व कोटा जाना पड़ता है अस्पताल में महिला चिकित्सक भी नहीं है। वहीं चिकित्सको के छह पद होने पर भी अस्पताल में सिर्फ तीन चिकित्सक ही कार्यरत हैं। अस्पताल में वार्ड, आपरेशन थियेटर की कमी है। 
 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देई के चिकित्सा प्रभारी एलपी नागर ने कहा कि अस्पताल में तीस बेड हैं, जबकि पचास की आवश्यकता है वही सीएचसी के हिसाब से नक्शे में ओपीडी का ब्लॉक बना हुआ है। वार्ड व ऑपरेशन थियेटर की कमी है। चिकित्सकों के साथ पर्याप्त स्टॉफ की कमी है, जिससे उच्च स्तर पर अवगत करवा रखा है।

Home / Bangalore / बीमार अस्पताल: फर्श पर लिटाकर लगानी पड़ी ड्रिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.