scriptआचार्य से मैसूरु आने की विनती | Requesting Acharya to come to Mysuru | Patrika News

आचार्य से मैसूरु आने की विनती

locationबैंगलोरPublished: Feb 19, 2020 06:40:47 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

श्रीरंगपटï्टण पहुंचा शिष्टमंडल

आचार्य से मैसूरु आने की विनती

आचार्य से मैसूरु आने की विनती

मैसूरु. सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में बुधवार को एक शिष्टमंडल आचार्य नयचन्द्रसागर सूरीश्वर आदि ठाणा का दर्शन वंदन करने श्रीरंगपटण पहुंचा। आचार्य बेंगलूरु से पदयात्रा करते हुए श्रीरंगपटण स्थित पद्मावती मंदिर की धर्मशाला पहुंचे। शिष्ठमंडल ने आचार्य से मैसूरु आने की विनती की,जिसे स्वीकार करते हुए आचार्य ने मैसूरु आने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वतांबर मूर्ति पूजक संघ के सचिव भैरुमल राठोड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, कांतिलाल चौहान, सुमति नाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़ व सदस्य ललित राठोड़, महावीर भंसाली, व्यावच समिति के सदस्य दलिचंद श्रीश्रीमाल, श्रीरंगपटण के तरुण सेठिया मौजूद रहे।
गुरुवार सुबह ८ बजे आचार्य नयचन्द्रसागर सूरीश्वर आदि ठाणा का लश्कर पुलिस थाना के समीप सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में सामैया किया जाएगा। बाद में नेहरू चौराहा, अशोक मार्ग, बड़ा घण्टाघर, चंद्रगुप्त मार्ग होते हुए महावीर भवन में मंगल प्रवेश होगा।
छत्रपति शिवाजी की शोभायात्रा निकाली
मैसूरु. शिवाजी महाराज जयंती समिति के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी की जयंती बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। महल परिसर स्थित आंजनेय स्वामी मंदिर परिसर के छत्रपति शिवाजी की तस्वीर रथ पर विराजमान की गई। अतिथि पूर्व मंत्री विश्वनाथ व पूर्व सांसद विजय शंकर द्वारा पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में मराठी पुरुष, महिला व बच्चों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई। बच्चे नाना प्रकार के रूप धर कर नृत्य करते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभा यात्रा के.आर.सर्कल, अर्स मार्ग होते हुए कला मंदिर पहुंची। मराठी लोक संस्कृति से ओतप्रोत रंगा रंग कार्यक्रम पेश किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष मारुति राव पंवार व सदस्य सुरेश बाबू जाधव, चंद्र राव गवाले, गोपाल राव मौजूद रहे।
आचार्य से मैसूरु आने की विनती

ट्रेंडिंग वीडियो