scriptबिजली चोरों को धरा, वसूला जुर्माना | Electricity thieves, punishable fines | Patrika News

बिजली चोरों को धरा, वसूला जुर्माना

locationनागौरPublished: Jun 04, 2017 10:13:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

विजिलेंस ने पकड़ी साढ़े साढ़े सात लाख की विद्युत चोरी

अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने रविवार को जसनगर में कार्रवाई करते हुए साढ़े 7 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी। अधिशाषी अभियंता एफ.एल मीणा ने बताया कि विजिलेंस टीम के कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र सिंह ने जसनगर में चार उपभोक्ताओं के यहां छापा कार्रवाई कर साढ़े 7 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी। इसी तरह रियांबड़ी कनिष्ठ अभियंता अनवर खां ने 11 जगह कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए की विद्युत चोरी पकड़ी।
सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की
रियांबड़ी. रियांबड़ी सहायक अभियंता विद्युत निगम कार्यालय द्वारा रविवार गयारह बिजली चोरी के मामले के विरुद्ध निगम की टीम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की। इन दिनों बिजली चोरी पकडऩे के विरुद्ध विशेष टीम द्वारा रियांबड़ी सहायक अभियंता कार्यालय द्वारा गठित टीम की ओर से सथानां कलां और आलनियावास में कार्रवाई की गई। रियांबड़ी कनिष्ठ अभियंता अनवर अली और कनिष्ठ अभियंता आलनियावास के सानिध्य में टीम ने गयारह बिजली चोरी के प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन विच्छेद किए। इसके अलावा इन मामलों में करीब 1 लाख पन्द्रह हजार का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए। कनिष्ठ अभियंता अनवर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि एनओएस वीसीआर जारी की गई। विजिलेंसी टीम द्वारा की गई। इस कार्रवाई में मौके पर कनेक्शन विच्छेद कर आगामी सात दिवस में जुर्माना जमा नहीं करवाने पर बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष गठित टीम में देवीलाल, राजूराम नेण, अशोक कुमार आदि शामिल थे। कनिष्ठ अभियंता अली ने बताया कि आगामी दौर में भी घरेलू उपभोक्ता हो या सरकारी विभाग के किसी भी कनेक्शन धारक को बिजली चोरी के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं
जा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो