साध्वी की निश्रा में बैनर का अनावरण
मैसूरु. आगामी 22 मई रविवार को "वीतराग पथ कार्यशाला" का आयोजन अग्रहार स्थित तेरापंथ भवन में किया जाएगा। उसके बैनर का अनावरण साध्वी डॉ.गवेषणाश्री आदि ठाणा - 4 के सान्निध्य में किया गया। साध्वी ने बताया कि मैसूरु के युवा मानव सेवा व साधु संतों के सेवा में बहुत जागृत हैं। सभी युवकों को आध्यात्मिक जीवन के पथ पर ओर आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर अभातेयुप के सदस्य मुकेश गुगलिया, ललित मेहर, तेरापंथ युवक परिषद मैसूरु के अध्यक्ष विक्रम पितलिया, तेरापंथ युवक परिषद के सचिव विकास मेहता उपस्थित रहे।
मैसूरु. आगामी 22 मई रविवार को "वीतराग पथ कार्यशाला" का आयोजन अग्रहार स्थित तेरापंथ भवन में किया जाएगा। उसके बैनर का अनावरण साध्वी डॉ.गवेषणाश्री आदि ठाणा - 4 के सान्निध्य में किया गया। साध्वी ने बताया कि मैसूरु के युवा मानव सेवा व साधु संतों के सेवा में बहुत जागृत हैं। सभी युवकों को आध्यात्मिक जीवन के पथ पर ओर आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर अभातेयुप के सदस्य मुकेश गुगलिया, ललित मेहर, तेरापंथ युवक परिषद मैसूरु के अध्यक्ष विक्रम पितलिया, तेरापंथ युवक परिषद के सचिव विकास मेहता उपस्थित रहे।