बैंगलोर

आरपीएफ ने चुनाव के दौरान पकड़े एनडीपीएस के 24 मामले

एनसीबी व आरपीएफ का था संयुक्त अभियान
2. 2 करोड़ की नकदी भी की जब्त

बैंगलोरMay 18, 2023 / 06:57 pm

Yogesh Sharma

NDPS ACT: सूरत की आंगडिया पेढी से मुंबई के मलाड़ भेजे थे दस लाख रुपए

बेंगलूरु. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेष टीम ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर कर्नाटक में चुनावी अवधि के दौरान एक अभियान चलाया। इसके अन्तर्गत एनडीपीएस से संबंधित 24 मामलों का पता लगाया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों के समन्वय से गठित विशेष टीम ने क्षेत्र में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए अथक प्रयास किया।
ऑपरेशनों के दौरान, टीम ने ट्रेन और विभिन्न रेलवे परिसर से कुल 347.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया। टीम ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ डॉग स्क्वॉड ने नशीले पदार्थों की पहचान और जब्ती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके असाधारण कौशल और कानून प्रवर्तन प्रयासों में योगदान का प्रदर्शन किया। एनडीपीएस मामलों के अलावा, आरपीएफ की विशेष टीम ने अपने ऑपरेशन के दौरान 2.2 करोड़ से अधिक नकदी भी बरामद की, जिसे आई-टी अधिकारियों को सौंप दिया।रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बेंगलूरु देवांश शुक्ला ने टीम के प्रयासों और प्रतिबद्धता की सराहना की है। देवांश शुक्ला के असाधारण नेतृत्व और समर्पण ने इस ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.