एक्टिव मामले 20 हजार से कम
कोविड के एक्टिव मामले अब 20 हजार से कम हो गए हैं। टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) दर 1.74 फीसदी है। राज्य में बीते एक दिन में कोविड के 1,579 नए मामले सामने आए। अब तक संक्रमित कुल 39,33,115 लोगों में से 38,73,850 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इनमें से 5,079 लोग गुरुवार को संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अब 19,761 एक्टिव मामले हैं। कोविड से कुल 39,738 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 23 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई।
रिकवरी दर 98.48 फीसदी है। बेंगलूरु शहर में नए संक्रमितों की संख्या 769 रही। कुल 17,73,991 लोगों में से 17,48,371 लोग संक्रमण से उबरे हैं। रिकवरी दर 98.55 फीसदी है। कोविड से कुल 16,791 मरीजों की मौत हुई है। सात मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। शहर में अब 8,828 एक्टिव मामले हैं। तुमकूरु जिले में 84, मैसूरु जिले में 83, बेलगावी जिले में 73, बल्लारी जिले में 55, कोडुगू जिले में 45 और हासन जिले में 43 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 21,893 रैपिड एंटीजन और 68,795 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 90,688 नए सैंपल जांचे। 1,39,483 लोगों का टीकाकरण हुआ।