scriptकुंभ मेला से लौटने वालों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य | RT-PCR test mandatory for those returning from Kumbh Mela | Patrika News

कुंभ मेला से लौटने वालों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य

locationबैंगलोरPublished: Apr 15, 2021 05:09:40 pm

स्वयं को आइसोलेट करना होगा

migrants.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर (Karnataka Health and Medical Education Minister Dr K Sudhakar ) ने कहा है कि कुंभ मेला से लौटने वालों के लिए आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR testing) अनिवार्य होगी। ऐसे लोगों को स्वयं को आइसोलेट करना होगा।
गुरुवार को उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले में भाग लेने के बाद राज्य में लौटने वाले सभी तीर्थयात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण और घर पर ही पृथकवास से गुजरना होगा।

राज्य में 11 हजार से ज्यादा नए संक्रमित
मालूम हो कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को राज्य में 11हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। यह संख्या अब तक सर्वाधिक है। वहीं, बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 8155 रही। जबकि 2540 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 23 मरीजों सहित अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4933 मरीजों की मौत हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो