साध्वी प्रतिभाश्री पहुंची उदयनगर संघ
9 मार्च तक रहेंगी उदयनगर में

बेंगलूरु. कृष्णराजपुरम स्थित राममूर्ति नगर जैन श्रावक संघ बेंगलूरु में विराजित जैन साध्वी प्रतिभाश्री आदि ठाणा 4 का होली चातुर्मासिक प्रवेश उदयनगर संघ में हुआ। संघ के मंत्री रिखबचंद मेहता ने बताया कि सर्वप्रथम साध्वी प्रतिभाश्री ने जैनम जयति शासनम से मंगलाचरण किया। केआर पुरम बालिका मंडल ने गीतिका प्रस्तुत की। महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रेणुका सुराणा ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। विल्सन गार्डन के अविनाश लोढ़ा ने भजन प्रस्तुत किया। केआरपुरम संघ के अध्यक्ष मोतीलाल लोढ़ा ने सभी का स्वागत किया। सोमवार से ९ मार्च तक साध्वी का प्रवचन केआरपुरम स्थानक में होगा।
उपाध्याय के दर्शनार्थ पहुंचे पदाधिकारी
बेंगलूरु. गुरु आनंद चातुर्मास समिति बेंगलूरु के पदाधिकारी रविवार को महाराष्ट्र के बीड में विराजमान श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवीण ऋषि एवं तीर्थेषऋषि के दर्शनाथ पहुंचे।समिति के पदाधिकारियों ने बीड में आयोजित दीक्षा जयंति कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुनील गादिया, ज्ञानचंद लोढ़ा, किशोर दलाल, मनोहर रांका, रमेश बोहरा मौजूद रहे।

अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज