बैंगलोर

खुल सकेंगे सफारी, ट्रेकिंग लॉज व वन रेजॉर्ट

– सामाजिक दूरी के साथ सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सुरक्षात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

बैंगलोरJun 05, 2020 / 08:18 pm

Nikhil Kumar

बताओ सरकार : राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि आखिर वीवीआइपी के लिए बाघ दर्शन का इंतजाम कैसे होता है? होटल वाले सेंचुरी में सफारी कैसे करा रहे?

बेंगलूरु. कंटेनमेंट जोन में नहीं आने वाले वन क्षेत्र में आठ जून से सफारी, ट्रेकिंग लॉज व रेजॉर्ट (Safari, Trekking Lodge & Resort) आदि सुविधाएं शुरू हो सकेंगी। कर्नाटक प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव टी. के. अनिल कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने आठ जून से आतिथ्य सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी है। सामाजिक दूरी के साथ सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सुरक्षात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

अब रात में भी चलेंगी सरकारी बसें

बेंगलूरु. राज्य में अनलॉक 1.0 के दौरान रात्रि कफ्र्यू के बीच भी राज्य परिवहन निगमों की बसों का परिचालन हो सकेगा। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात जारी आदेश में रात्रि 9 से सुबह पांच बजे के बीच कफ्र्यू के दौरान सरकारी बसों के परिचालन की अनुमति दे दी। इस दौरान बस स्टैंड से यात्रियों को लाने के लिए ऑटो, टैक्सी और कैब के परिचालन की अनुमति भी दी गई है।

Home / Bangalore / खुल सकेंगे सफारी, ट्रेकिंग लॉज व वन रेजॉर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.