scriptसाधु तो रमता भला,दाग न लागे कोई- मुनि अर्हत कुमार | Sage is good, no one will be stained - Muni Arhat Kumar | Patrika News

साधु तो रमता भला,दाग न लागे कोई- मुनि अर्हत कुमार

locationबैंगलोरPublished: Nov 30, 2020 07:56:55 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

मंगल भावना समारोह

साधु तो रमता भला,दाग न लागे कोई- मुनि अर्हत कुमार

साधु तो रमता भला,दाग न लागे कोई- मुनि अर्हत कुमार

मैसूरु. अग्रहार स्थित तेरापंथ भवन में मुनि अर्हत कुमार आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में मंगल भावना समारोह का आयोजन हुआ। मंगलाचरण कंचन बुरड़ ने किया। उपाध्यक्ष शांतिलाल नौलखा ने भी मुनि के प्रति अपनी मंगल भावना प्रेषित की। महेंद्र नाहर, कांता नौलखा, नेमीचंद बडोला,दीपक बडोला, विजयलक्ष्मी एवं लक्ष्मी भटेवरा, अशोक बुरड़, उत्तम भटेवरा संस्कारक लकी ने भी अपनी मंगल भावना प्रेषित की। मुनि अर्हत कुमार ने कहा कि बहता पानी निर्मल, पड़ा पानी धुंधला होई। साधु तो रमता भला,दाग न लागे कोई। सरगम प्रभारी प्रभारी प्रमोद मुनोत ने एवं युक्ता मुनोत ने मंगल भावना गीत गाया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दिनेश दक ने मुनि के प्रति स्वास्थ्य एवं विहार संबंधी मंगल भावना प्रेषित की। मंगल भावना कार्यक्रम का संचालन पंकज कावडिय़ा द्वारा किया गया। आभार युवक परिषद के मंत्री विनोद मुनोत ने जताया।
आटो चालकों ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव
मंड्या. टी.नरसीपुरा तहसील के बन्नूर गांव में सोमवार शाम को जय भुवनेश्वरी ऑटो चालक संघ की ओर से आटो स्टैंड पर कन्नड़ राज्योत्सव मनाया गया। बन्नूर थाना प्रभारी पुनीत ने भुवनेश्वरी माता की तस्वीर पर पुष्पहार चढाकर बाद कन्नड़ ध्वजारोहण किया। ऑटो पर कन्नड़ ध्वज लगाकर बाद गांव में ऑटो रैली निकाली। कार्यक्रम में पुलिस कांस्टेबल मंजु, के कालाप्पा सहित ऑटो चालक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो