बेंगलूरु. जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,विजयनगर की ओर से विजयनगर स्थित अर्हम भवन में मुनि दीप कुमार ठाणा-2 के सान्निध्य में पर्युषण महापर्व का मुख्य दिन संवत्सरी महापर्व मनाया गया। नवरंगी तपोयज्ञ में सैकड़ों श्रध्दालुओं ने तपस्या की एवं अन्य तपस्यायों के प्रत्याख्यान भी हुए। सैकड़ों ने पौषध साधना भी स्वीकार की।