scriptSaubhagya Muni's big contribution to the society: Sadhvi Maniprabha | सौभाग्य मुनि का समाज में बड़ा योगदान: साध्वी मणिप्रभा | Patrika News

सौभाग्य मुनि का समाज में बड़ा योगदान: साध्वी मणिप्रभा

locationबैंगलोरPublished: Oct 29, 2023 08:28:24 pm

  • गणेशबाग स्थानक में पुण्यतिथि समारोह

jain dharm
बेंगलूरु. गणेशबाग स्थानक में साध्वी मणिप्रभा, साध्वी विजयलता, साध्वी प्रतिभा, साध्वी रिद्धि, साध्वी पुनित ज्योति आदि के सान्निध्य में श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि का तृतीय पुण्यतिथि समारोह मनाया गया । साध्वी मणिप्रभा ने कहा कि मेवाड़ के आकोला में जन्मे सौभाग्यमुनि ने जैन समाज में साहित्य लेखन से बहुत योगदान दिया है। साध्वी विजयलता ने कहा कि उन्होंने 34 वर्षों तक श्रमण संघ की सेवा के साथ संचालन किया है। श्रमण संघ में सभी को उनका जन्मोत्सव व पुण्योत्सव मनाना चाहिए। साध्वी प्रतिभा ने कहा कि वह जिनशासन में श्रमण संघ के अनमोल संत रत्न थे । संस्कृति को सुरक्षित रखने व श्रमण संघ को सुदृढ़ रखने के लिए बहुत पुरूषार्थ किया। साधु - साध्वियों को शिक्षा स्वाध्याय के लिए सदैव प्रेरणा प्रदान करते थे ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.