प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी परिपत्र में स्कूल अधिकारियों को स्कूल के पहले दिन परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन के साथ कम से कम एक मिठाई तैयार करने का निर्देश दिया है। परिपत्र के अनुसार क्षीरा भाग्य और मध्याह्न भोजन योजनाएं फिर से स्कूल खुलने के पहले दिन से चालू हो जाएंगी। स्कूलों को मिठाई के साथ-साथ स्कूलों को सजाने और उत्सव का माहौल बनाने की सलाह दी गई है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार तकरीबन सभी स्कूल साफ-सफाई के बाद फिर से खुलने को तैयार हैं। अधिकांश स्कूलों ने पहले ही सफाई का काम पूरा कर लिया है। प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी. सी. नागेश ने रविवार को टिपतूर सरकारी प्राथमिक स्कूल में स्थानीय लोगों के साथ सफाई कार्य में भाग लिया।
कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए ग्रीष्मावकाश में कटौती की गई है और इस बार स्कूल 15 दिन पहले खुल रहे हैं। पहले एक महीने के लिए लर्निंग रिकवरी प्रोग्राम होगा और 15 जून के बाद मौजूदा पाठ्यक्रम के लिए नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
घर-घर जाकर चलाएं अभियान
इस बीच, स्कूलों को 17 से 20 मई के बीच घरों में जाकर और बच्चों को स्कूलों में दाखिला देकर प्रवेश अभियान चलाने के लिए कहा गया है।