बैंगलोर

हिंसा के मामले में एसडीपीआई नेता गिरफ्तार, इलाके में हालात नियंत्रण में

मुख्यमंत्री ने कहा, होगी सख्त कार्रवाई

बैंगलोरAug 12, 2020 / 04:35 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद भडक़ी हिंसा के मामले में पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) नेता मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार किया है। पाशा ने पिछली बार नगर निगम का चुनाव भी लड़ा था जिसमें उसे सफलता नहीं मिली थी।
इसी बीच, बुधवार को डीजे हल्ली व केजी हल्ली इलाके में शांति और स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में सीआरपीएफ व सीआईएसएफ की कम्पनियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 150 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। पत्रकारों, पुलिस, जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हिंसाग्रस्त इलाके में कफ्र्यू लगाया गया है।
कांग्रेस ने की हिंसा की निंदा

हिंसा की की निंदा करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारी पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। हम शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सरकार को पूरा समर्थन देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या ने कहा कि ऐसी हिंसक घटनाओं के शिकार निर्दोष लोग होते हैं। मैं दोनों धर्मों के लोगों से अपील करता हूं कि वे आपस में चर्चा करके इलाके में शांति स्थापित करें।
मंत्री ने जताई साजिश की आशंका

इसी बीच, पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने इस हिंसा मामले में साजिश की आशंका जताई है। मंत्री का कहना है कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के एक घंटे के भीतर हिंसा के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई और 200 से 300 वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। यह एक सुनियोजित हिंसा थी और हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने कहा कि इसके पीछे एसडीपीआई है।
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने सोशल मीडिया पर कथित भडक़ाऊ पोस्ट किया था। हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट भी कर दी गई।
इसके बावजूद बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलूरु स्थित आवास पर हमला कर दिया। उपद्रवियों की भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। हिंसा पर उतारू और बेकाबू होती भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई और बाद में इलाके में कफ्र्यू लगा दिया गया।

Home / Bangalore / हिंसा के मामले में एसडीपीआई नेता गिरफ्तार, इलाके में हालात नियंत्रण में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.