scriptदूसरे दिन दीपक स्थापना, नवग्रह पाटला पूजन | Second day lamp installation, Navagraha Patla worship | Patrika News

दूसरे दिन दीपक स्थापना, नवग्रह पाटला पूजन

locationबैंगलोरPublished: May 17, 2019 08:58:45 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

पाश्र्व लब्धि तीर्थ धाम का रजत जयंति उत्सव अट्ठारह अभिषेक पूजन 18 को

dharm

दूसरे दिन दीपक स्थापना, नवग्रह पाटला पूजन

बेंगलूरु. टुमकुर रोड स्थित पाश्र्व लब्धि तीर्थ धाम के 25 वें रजत जयंति महोत्सव के उपलक्ष्य में जिनेन्द्र शक्ति स्वरूप पंचान्हिका महोत्सव गुरुवार को शुरू हुआ। दूसरे दिन दीपक स्थापना, नवग्रह पाटला पूजन, दश दिगपाल पूजन एवं अंगरचना के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के लाभार्थी दिनेश कुमार, सुशीलकुमार सोनेगरा (जालोर वाले) रहे। पाश्र्व पद्मावती महापूजन के लाभार्थी शांतिदेवी, तेजपाल पांडिया, मिलन, दीक्षा मानित(रणकपुर) रहे। इससे पूर्व आचार्य अशोकरत्न सूरिश्वर, आचार्य अमरसेन सूरिश्वर, आचार्य चन्द्रयश सूरिश्वर के सान्निध्य में प्रथम दिन मणिभद्रवीर पूजन एवं अंगरचना अशोक कुमार, रमेश कमार, नरेश कुमार पोरवाल परिवार द्वारा किया गया। प्रथम दिन नवकारशी के लाभार्थी सायरदेवी, शांतिलाल, प्रवीण कुमार मरलेचा परिवार रहा। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र गुरु ने किया। शनिवार को आचार्य स्थूलभद्र सूरिश्वर के शिष्य आचार्य चन्द्रयशसूरिश्वर व प्रवर्तक कलापूर्ण विजयी के सान्निध्य में अट्ठारह अभिषेक पूजन एवं अंगरचना होगी। इस अवसर पर पवनदेवी इन्द्रकुमार परमार, दिनेश-संतोष,योगेश-शीतल, प्रीत, आरुष, ध्रीती, रैना परमार परिवार कार्यक्रम का लाभार्थी बनेगा। दोपहर में पाश्र्व पंचकल्याणक पूजा एवं सुबह-शाम नवकारशी के लाभार्थी भी रहेगा। रविवार को शांतिदेवी तेजपाल पांडिया धर्म भवन धर्मशाला, भोजन शाला तथा आयंबिल भवन का उद्घाटन होगा। सोमवार को जिनालय ध्वाजारोहण होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो