scriptकर्नाटक में घातक हो रहा कोरोना का दूसरा दौर | Second round of corona getting fatal in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में घातक हो रहा कोरोना का दूसरा दौर

locationबैंगलोरPublished: Apr 15, 2021 09:40:32 pm

एक ही दिन में रिकॉर्ड 14,738 संक्रमित
बेंगलूरु में एक ही दिन में दस हजार से अधिक संक्रमित
राज्य में 66 मरीजों की मौत

disinfection_spray.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। गुरुवार को कोरोना ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14,738 लोगों को चपेट में लिया।

राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 66 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 30 की मौत बेंगलूरु में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 3591 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 96561 हो गई है। गुरुवार तक राज्य में कोविड से कुल 13,112 मरीजों की मौत हुई है।

बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 10497 रही। जबकि 1807 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में गुरुवार को 30 मरीजों सहित अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4963 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहां मिले कोरोना के सर्वाधिक नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सर्वाधिक 624 नए संक्रमित कलबुर्गी में मिले हैं। तुमकूरु में 387, मंड्या में 211, बेल्लारी जिले में २००, हासन जिले में 186, धारवाड़ जिले में 179, बेंगलूरु ग्रामीण में 171, दक्षिण कन्नड़ जिले में 166, विजयपुरा में 136, बेलगावी में 135, चिकबल्लापुर में 127, कोप्पल में 118, उडुपी में 111 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 327 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 327 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो