scriptसिकंदराबाद-मैसूरु के बीच चलेगी तत्काल स्पेशल ट्रेन | Secunderabad-immediate special train will run between Masuru | Patrika News

सिकंदराबाद-मैसूरु के बीच चलेगी तत्काल स्पेशल ट्रेन

locationबैंगलोरPublished: Oct 03, 2016 11:53:00 pm

दशहरा और दीपावली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को
देखते हुए सिकंदराबाद-मैसूरु-सिकंदराबाद के बीच तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई
जाएगी

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु. दशहरा और दीपावली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए सिकंदराबाद-मैसूरु-सिकंदराबाद के बीच तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे के अनुसार सिकंदराबाद-मैसूरु तत्काल स्पेशल (07073) 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को रात 9 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और सोमवार दोपहर 12.15 बजे मैसूरु पहुंचेगी। मैसूरु-सिकंदराबाद तत्काल स्पेशल (07074) 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को मैसूरु से शाम 6.15 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों ओर से लिंगमपल्ली, तन्दुर, यादगिर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, यशवंतपुर, केएसआर बेंगलूरु और मंड्या में ठहराव होगा। ट्रेन में 1 वातानुकूलित टू टियर, 2 वातानुकूलित थ्री टियर, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान व 2 द्वितीय श्रेणी, लगेज व ब्रेक यान सहित कुल 15 कोच होंगे।

प्लेटफार्म टिकट 20 रुपए में: मैसूरु स्टेशन पर 11 से 13 अक्टूबर तक प्लेटफार्म टिकट 20 रुपए में मिलेगा। प्लेटफार्म पर होने वाली बेवजह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे यह निर्णय किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो