scriptकानूंगा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन | Selection of players for Kanunga badminton competition | Patrika News

कानूंगा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन

locationबैंगलोरPublished: Sep 20, 2021 08:09:55 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

2 व 3 अक्टूबर को होगी

कानूंगा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन

कानूंगा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन

बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना बेंगलूरु रीजन की ओर से २ व 3 अक्टूबर को होने वाले कानूंगा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए रविवार को गोडवाड़ भवन में खिलाडिय़ों की नीलामी की गई। 16 टीमों के लिए 300 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। इस अवसर पर टीम के मालिक एवं चयनकर्ता भी साथ थे, जो कर्नाटक के विभिन्न शहरों से यहां पहुंचे थे। बैडमिंटन प्रतियोगिता 14 से 60 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं के लिए होगी। ऑक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन कुमारपाल सिसोदिया ने किया। भारतीय जैन संघटना के कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लूणावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 व 3 अक्टूबर को कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन वसंतनगर बेंगलूरु में आयोजित की जाएगी। इसमें 400 से अधिक मैच होंगे। वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश लूणावत, उत्तम बांठिया, विनोद पोरवाल, अशोक बंबोली, अशोक, मनोज, रेणु रांका, पुष्पा लुंकड़, एसपी मालिनी, बैडमिंटन कोर्ट कमेटी के अरुण भंसाली, आशीष भंसाली, संजय कोचर, संजय सुराणा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बृजेश बंधु अध्यक्ष सुरेश का नंबर वन मंत्री शर्मिला मेहता ने की। इस अवसर पर बैठक में दीपक धोका, गणेश भंडारी, जितेंद्र कुमार, निशांत मुणोत, मधु, कांति सालेचा, अनामिका, अंकित कानंूंगा, जितेंद्र, विनोद कोठारी, विकास, हितेश कालिया, संदीप सोलंकी, सुशील काचवा, हितेश मरलेचा उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो