scriptकोरोना वारियर्स की सेवाएं काबिलेतारीफ | Services of Corona Warriors are praiseworthy | Patrika News

कोरोना वारियर्स की सेवाएं काबिलेतारीफ

locationबैंगलोरPublished: May 31, 2020 05:34:31 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

सरकारी सेवा ईश्वर की सेवा करने के समान और रोगियों की सेवा व नगर को स्वच्छ रखने का कार्य ईश्वर पूजा के समान है।

कोरोना वारियर्स की सेवाएं काबिलेतारीफ

कोरोना वारियर्स की सेवाएं काबिलेतारीफ

इलकल (बागलकोट). कोरोना वायरस के कारण लोगों में एक तरह का खौफ घर कर गया है।

वहीं दूसरी तरफ कोरोना को हराने के लिए अपने जीवन की परवाह किए बिना लोगों की कोरोना से रक्षा करने एवं रोगियों की सेवा करने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, नगरसभा कर्मचारियों का कार्य तारीफ ए काबिल है।
इन कोरोना वारियर्स की सेवाएं सदा स्मरणीय रहेंगी। ये विचार नगरसभा पौरायुक्त जगदीश हुलीगेज्जी ने व्यक्त किए।

वे यहां के स्वकुलसाली समाज का जिवेश्वरानन्द सेवा संघ की ओर से नगरसभा के सामने स्थित कित्तूर राणी चन्नम्मा उद्यान में आयोजित कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि किए गए कार्य की जब सराहना होती है तो कार्य करने वाले में नई ऊर्जा का संचार होता है। जब कोई पीठ थपाथपाता है तो कार्य करने वाले को सुकून मिलता है।
संघ के युवाओं की भी उन्होंने तारीफ की। संघ के संचालक सरोदे ने कहा कि सरकारी सेवा करने का कार्य ईश्वर की सेवा करने के समान और रोगियों की सेवा व नगर को स्वच्छ रखने का कार्य ईश्वर पूजा के समान है।
जिवेश्वरानन्द सेवा संघ के सदस्यों ने नगरसभा कर्मचारियों व पौर कर्मचारियों को सम्मानित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो