scriptआभूषण की दुकान पर नकली छापेमारी, 7 जने गिरफ्तार | seven arrested for false raid on jewellery shop in Bengaluru | Patrika News

आभूषण की दुकान पर नकली छापेमारी, 7 जने गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Nov 24, 2020 10:02:30 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल

Police raid

crime news

बेंगलूरु. नगरथपेट में एक आभूषण के दूकान पर नकली छापेमारी में शामिल पुलिस कर्मचारी कोनिलंबित किया गया है। पुलिस के अनुसार 11 नवंबर को क्षेत्र की एक दुकान पर स्वयं को सीसीबी से बताते हुए सात जनों ने छापा मार कर दुकान से 9 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए। दुकान मालिक कार्तिक की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।

दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस नकली छापेमारी में शामिल कांस्टेबल समेत 7 जनों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान इन आरोपियों ने दुकान मालिक पर आरोप लगाया था कि उसने बगैर परमिट आभूषण की दुकान खोली है तथा हाल में चोरी के आभूषण खरीदे हैं। छापेमारी के दौरान सीसीबी की नकली टीम ने दुकान से 9 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण जब्त करने के बहाने उड़ा लिए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हलसूरु थाने का पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है।

16.50 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद

बेंगलूरु. उप्पारपेट पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के जेपरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार अफरोज (40), रवि (52), शिवमोग्गा जिले के भद्रावती के लोहित (21) तथा बल्लारी के सुशिलेंद्र राव संकनूरु (29) से 16 लाख 20 हजार रुपए के सोने के आभूषण तथा 30 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को केएसआरटीसी की बस से हासन से बेंगलूरु शहर पहुंचे यात्री ने 30 हजार रुपए तथा 50 ग्राम सोने के आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उप्पारपेट, केंगेरी, ब्याटरायनपुरा तथा विजयनगर थाने में चोरी के 6 मामले दर्ज है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो