
हुब्बल्ली. जद(ध) प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में प्रचार कर रहे हैं, जो राज्य के विकास के पक्ष में नहीं है। शहर में शुक्रवार को अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस के नेता मेरे बारे में कुछ भी कहें मैं विचलित नहीं हो जाउंगा। राज्य की जनता मेरा समर्थन करेगी।
राज्य के किसान हमारी पार्टी को समर्थन देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या जद(ध) पार्टी क्या जीतेगी कहकर पूछते घूम रहे हैं परन्तु मैं जनता के बीच हूं ब्रह्मलोक में नहीं। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में जद(ध) बहुमत हासिल करेगी। इस बारे में जनता ने उन्हें आश्वासन दिया है। निंदा करने वालों से जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा। इस लिए जनता मेरा समर्थन कर रही है।
चन्नपट्टण क्षेत्र के भाजपा अभ्यर्थी मुझे सलाह दे रहे हंै, उन्हें अपने पिछले इतिहास को याद करना चाहिए। पूर्व मंत्री आल्कोड हनुमंतप्पा के जद(ध)पार्टी को छोडऩे के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव के दौरान नेताओं का पार्टी छोडऩा सामान्य हो गया है। आल्कोड को हमारे पार्टी के नेता के तौर पर निन्हित किया है परन्तु उनसे कई बार अपील की है। अब वे पार्टी छोडक़र दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। पूर्व में आल्कोड ने जहां चाहा वहां का टिकट दिया है परन्तु अब उन्हें लिंगसूर क्षेत्र से टिकट देने का वादा नहीं किया है।
शाह ने शिवयोग मंदिर का दौरा कर अपवित्र किया
विधान परिषद सदस्य बसवराज होरट्टी ने कहा कि लिंगायत स्वतंत्र धर्म आंदोलन मेरा व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं। लिंगायत धर्म आंदोलन से राजनीतिक लाभ प्राप्त नहीं किया है। जनता समझदार है जो सही फैसला लेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवयोगी मंदिर का दौरा कर पवित्र क्षेत्र को अपवित्र किया है। शिवयोगी मंदिर में राजनीति कर गलत किया है।
इसके अलावा दिंगालेश्वर स्वामी की बातें विश्वास योग्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या के ऋण लिंगायतों पर है कह कर मंत्री विनय कुलकर्णी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए होरट्टी ने कहा कि लिंगायत धर्म को राजनीति के लिए उपयोग करना गलत है। विनय कुलकर्णी का लिंगायत धर्म के मुद्दे पर राजनीति करना गलत है। सिध्दरामय्या का लिंगायतों पर कोई ऋण नहीं है। धर्म के आंदोलन से मुझे किसी प्रकार के राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की जरूरत नहीं है।
Published on:
07 Apr 2018 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
