बैंगलोर

राजकीय सम्मान के साथ शिवल्ली का अंतिम संस्कार

नगरीय प्रशासन मंत्री सीएस शिवल्ली के पार्थिव शरीर का शनिवार शाम को उनकी जन्म स्थली कुंदगोल तालुक के यरगुप्पी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

बैंगलोरMar 23, 2019 / 09:52 pm

Santosh kumar Pandey

राजकीय सम्मान के साथ शिवल्ली का अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियां रहीं उपस्थित
हुब्बल्ली. नगरीय प्रशासन मंत्री सीएस शिवल्ली के पार्थिव शरीर का शनिवार शाम को उनकी जन्म स्थली कुंदगोल तालुक के यरगुप्पी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या समेत कई हस्तियों ने भाग लिया।
सैकड़ों संख्या में एकत्रित प्रशंसकों, रिश्तेदारों, राज्य के गणमान्यों ने अंतिम नमन किया। शिवल्ली परिवार के गुरु शरणय्या हिरेमठ ने अंतिम विधि विधानों को पूरा किया। पुलिस बलों ने हवा में तीन राउण्ड फायर कर अंतिम सलामी दी।
इस अवसर पर मंत्री डीके शिवकुमार, आरवी देशपांडे, एमबी पाटील, बंडेप्पा काशम्पुर, मुख्यमंत्री के राजकीय सचिव एनएच कोनरड्डी, सांसद प्रहलाद जोशी, विधायक एच विश्वनाथ, टी. रघुमूर्ति, प्रसाद अब्बय्या, शंकरपाटील मुनेनकोप्प, एचके पाटील, विधान परिषद सदस्य बसवराज होरट्टी, पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी, जिलाधिकारी दीपा चोळन, जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीसी सतीश, जिला पुलिस अधीक्षक जी. संगीता समेक कई उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.