scriptकोविशील्ड की खुराकों के बीच कम हो अंतराल | shorten the interval between doses of Covishield | Patrika News

कोविशील्ड की खुराकों के बीच कम हो अंतराल

locationबैंगलोरPublished: Oct 21, 2021 06:55:06 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– टीएसी ने की सिफारिश

Vaccination again start

Vaccination

– तीसरी लहर से निपटने में मिलेगी मदद
– केंद्र के दिशा-निर्देशों का इंतजार

बेंगलूरु. देश के अन्य राज्यों सहित कर्नाटक को भी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कई लोगों को लगता है कि कोविड के मामले घटने के बाद उन्हें दूसरी खुराक की जरूरत नहीं है। कोविशील्ड (COVISHIELD) की खुराकों के बीच लंबे अंतराल के कारण भी कई लोग दूसरी खुराक लेने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

ऐसे में कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) ने प्रदेश सरकार को कोविशील्ड की खुराकों के बीच के अंतराल को 84 दिन घटाकर चार से आठ सप्ताह करने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मंगलवार शाम तक टीके की पहली खुराक ले चुके 4.08 करोड़ लोगों में से 2.06 लोगों ने ही दूसरी खुराक ली है। प्रदेश के 90 फीसदी पात्र लोग पहली खुराक ले चुके हैं। बीदर, कलबुर्गी, रायचूर, कोप्पल और यादगीर जैसे जिलों में जहां टीकाकरण दर कम थी, वहां भी अब यह दर बढ़ी है।

जयदेव इंस्टीट्यूट एंड कार्डियोवैक्यूलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. सी. एन. मंजूनाथ ने बताया कि अब वैक्सीन की खुराक व आपूर्ति में कोई कमी नहीं है। बावजूद इसके कई लोगों ने समय पर दूसरी खुराक नहीं ली है। जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सरकार लोगों को दूसरी खुराक के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कई मामले देखे हैं जिसमें लोग पहली खुराक को ही पर्याप्त समझ रहे हैं। लोगों को समझने की जरूरत है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दूसरी खुराक बेहद आवश्यक है। वैसे लोगों के लिए भी जो संक्रमण से उबर चुके हैं।

टीएसी को भी लगता है कि कोविशील्ड की खुराकों के बीच अंतराल घटाने की जरूरत है। समिति ने इसकी सिफारिश की है। टीएसी की सिफारिश के बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेज इसकी अनुमति भी मांगी है। अब सब कुछ दिशा-निर्देशों व टीकाकरण नीति पर निर्भर करेगा। टीके की कमी नहीं है। अंतराल घटने से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग दूसरी खुराक ले सकेंगे। इससे कोरोना की तीसरी लहर से भी निपटने में मदद मिलेगी।

20 फीसदी लाभार्थियों के मोबइल नंबर भिन्न
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डी. रणदीप ने बताया कि दूसरी खुराक लेने वालों में से करीब 20 फीसदी लोगों ने पहली और दूसरी खुराक के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर पंजीकृत किए हैं। ऐसे में मान सकते हैं कि पहली खुराक लेने वालों में से करीब 50 फीसदी लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं।


– इतनों ने ली वैक्सीन : 6,13,16,468
– पहली खुराक : 4,09,37,744
– दूसरी खुराक : 2,03,78,724
-स्वास्थ्यकर्मी (प्रथम डोज) : 7,63,344
-स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज) : 6,72,228
-फ्रंटलाइन वर्कर (प्रथम डोज) : 9,42,465
-फ्रंटलाइन वर्कर (दूसरी डोज) : 7,80,442
-18 से 44 आयु वर्ग (प्रथम डोज) : 2,27,89,418
-18 से 44 आयु वर्ग (दूसरी डोज) : 8,26,7,036
-45 वर्ष से ऊपर (प्रथम डोज) : 1,64,42,517
-45 वर्ष से ऊपर (दूसरी डोज) : 1,06,59,018
– सभी आंकड़े मंगलवार शाम तक के हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो