हर्षोल्लास से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
बैंगलोरPublished: Sep 08, 2023 10:18:09 pm
लिंगराजपुरम में आयोजन
बेंगलूरु. सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट, लिंगराजपुरम की ओर से लिंगराजपुरम स्थित संघ भवन (बडेर) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर झरने व गुफा के रूप में सजाई गई मनोहारी झांकी ने सब लोगों का मन मोह लिया। संघ के सहसचिव जुगराज चोयल ने बताया कि सायंकाल भजन-कीर्तन के साथ शुरू हुआ जन्माष्टमी महोत्सव मध्य रात्रि में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। योगेश्वर श्रीकृष्ण के अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के साथ सत्संग व भजन-कीर्तन की शुरुआत हुर्ई। भजन गायक जोगाराम परिहार, सत्तू पंवार, गेनाराम चोयल एवं महिला मंडल की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।