scriptश्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरक | Shrikrishna's personality is inspiring for everyone | Patrika News

श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरक

locationबैंगलोरPublished: Sep 03, 2018 05:14:01 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

ऐसो बहुआयामी व्यक्तित्व हमेशा प्रासंगिक तथा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे

janmashtmi

श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरक

बेंगलूरु. राजराजेश्वरी नगर के व्हाटस फाउंडेशन की ओर से संचालित प्रभुपाद गोशाला के परिसर में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर बच्चों के लिए श्रीकृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता के साथ श्रीकृष्ण की जीवनी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मंदिर में बालकृष्ण की मूर्ति का 108 कलशों से जलाअभिषेक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी उद्यमी महेंद्र मुणोत ने कहा की श्रीकृष्ण भगवान एक श्रेष्ठ युगपुरुष, योद्धा, कर्मयोगी और एक अच्छे मित्र थे। ऐसो बहुआयामी व्यक्तित्व हमेशा प्रासंगिक तथा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे।

श्रीकृष्ण ने बहाई ज्ञान, भक्ति और कर्मयोग की त्रिवेणी
बेंगलूरु. राजाजीनगर स्थानक में साध्वी संयमलता, अमितप्रज्ञा, कमलप्रज्ञा, सौरभप्रज्ञा आदि ठाणा के सान्निध्य में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में पच्चखान हंडी का आयोजन हुआ। साध्वी संयमलता ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागृह में हुआ जहां न कोई ताली बजाने वाला था न थाली बजाने वाला।
ज्ञान, योग, निष्काम कर्मयोग तथा भक्तियोग की जो त्रिवेणी गीता के माध्यम से श्रीकृष्ण ने बहाई है वह अनुपम है। श्रीकृष्ण करुणा के सागर थे। साध्वी अमितप्रज्ञा ने दिवाकर चालीसा का पाठ किया। कृष्ण जन्माष्टमी निमित्त पच्चक्खान हंडी का आयोजन हुआ, जिसमें जीवन निर्माण के सरल प्रत्याख्यान थे। राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने भाग लिया। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की नारों से भवन गूंज उठा।
वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान
चिकबल्लापुर. वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को अनुष्ठानों में सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह पंचामृत अभिषेक, बाल कृष्ण का पालना महोत्सव, महामंगल आरती सहित विविध पूजा अनुष्ठान आयोजित किए गए थे। मंदिर परिसर में कृष्ण के बाल जीवन पर आधारित रंगोलियां सजाई गई। उसके पश्चात मंदिर के आस-पास की प्रमुख सड़कों पर शोभायात्रा निकाली गई। देर रात 12 बजे कृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई गई।
कृष्ण, राधा के रूप में सजे बच्चे
बेंगलूरु. शहर के राजाजीनगर के भाष्यम सर्कल स्थित इण्डिया प्रिमीयम प्री स्कूल प्ले शाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने श्रीराधा-कृष्ण की सुंदर वेशभूषा में सजधज कर मन को मोह लेने वाली प्रस्तुतियां दीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो