scriptअब सिद्धरामय्या ने केंद्र को कहा ’90 फीसदी कमीशन सरकार’ | Siddaramaiah Hits back on modi, dubs NDA Is 90 Commission Govt at ce | Patrika News

अब सिद्धरामय्या ने केंद्र को कहा ’90 फीसदी कमीशन सरकार’

locationबैंगलोरPublished: Feb 22, 2018 06:39:51 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

पीएम मोदी के ’10 फीसदी कमीशन सरकार’ पर मुख्यमंत्री का पलटवारविस में दिए मुख्यमंत्री के बयान पर हंगामाभाजपा ने किया बहिर्गमन

cm siddu
बेंगलूरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी सरकार को ’10 फीसदी कमीशन सरकार’ कहने पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को ’90 फीसदी कमीशन सरकार’ कह दिया।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बयान दिया जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी-नोंक झोंक हुई और अंतत: भाजपा सदस्यों ने सदन से बर्हिगमन किया।

cm siddu
मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार थी और अब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 90 फीसदी कमीशन सरकार है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु और मैसूरु में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार को 10 फीसदी कमीशन सरकार की संज्ञा देते हुए सबसे भ्रष्ट सरकार कहा था। सिद्धरामय्या ने सदन में कहा कि ‘भाजपा और उसके नेता मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने में विफल रहे हैं। कानून के मुताबिक अगर कोई किसी पर आरोप लगाता है तो उसे अपने आरोप को साबित करना पड़ता है। भाजपा और उसके नेताओं ने हमारे ऊपर भ्रष्टचार का आरोप लगाया और हमारी सरकार को 10 फीसदी कमीशन सरकार कहा। लेकिन, मेरी सरकार के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को साबित करने में विफल रहे हैं।’

cm siddu
मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा के सदस्य उठ खड़े हुए दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। शोरगुल के बावजूद मुख्यमंत्री पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलते रहे। उन्होंने कहा कि उस पार्टी से स्वच्छ प्रशासन का कोई पाठ पढऩे की आवश्यकता नहीं है जिस पार्टी के शासनकाल में चार मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए। सिद्धरामय्या ने कहा कि मेरी सरकार का एक भी मंत्री जेल नहीं गया फिर भी भाजपा मेरी सरकार को भ्रष्ट कह रही है।
ktk assembly
प्रधानमंत्री पर एक और निशाना लगाते हुए सिद्धरामय्या ने कहा कि जब नीरव मोदी 11 हजार करोड़ लेकर देश से भाग रहा था तब केंद्र सरकार दूसरी ओर देख रही थी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा ‘नीरव मोदी 11 हजार करोड़ लेकर भाग गया। विजय माल्या और ललित मोदी भी भाग गए। केंद्र सरकार उस वक्त क्या कर रही थी?’ भाजपा द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जाने पर भी सिद्धरामय्या ने कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि ‘मेरी सरकार काम नहीं कर रही है तो ये 8.5 फीसदी की विकास दर कहां से आ गई?

ktk assembly
मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष जगदीश शेटट्र ने कहा कि सिद्धरामय्या सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है जिसके कई मंत्री राज्यभर में बेनामी संपत्ति अर्जित करने में लगे हुए हैं। यह सरकार अर्कावती ले-आउट घोटाले को भी दबाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा कि कहा कि सिद्धरामय्या सरकार हताशा में केंद्र सरकार को 90 फीसदी कमीशन सरकार कह रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के तेवर कम नहीं हुए और लगातार भाजपा पर हमला बोलते रहे। अंतत: भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो