बैंगलोर

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज

तीन अगस्त को हुए थे भर्ती

बैंगलोरAug 13, 2020 / 06:38 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरामय्या की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।
उन्हें तीन अगस्त को यूरिन इन्फेक्शन के कारण मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जांच के दौरान उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बताया जाता है कि उनकी दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या ने ट्वीट के जरिए बताया कि वे घर लौट आए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वे एक सप्ताह तक घर में ही पृथकवास में रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दस दिनों तक देखभाल के लिए अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना देनेवाले नेताओं व अन्य लोगों के प्रति धन्यवाद जताया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा भी कोरोना से संक्रमित थे। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। फिलहाल वे घर में ही पृथकवास में हैं।

Home / Bangalore / पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.