scriptकर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिली कार | siddaramaiha deprived of car, office | Patrika News

कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिली कार

locationबैंगलोरPublished: Nov 13, 2019 02:37:52 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

कार्यालय और आवास का भी इंतजार, स्पीकर को लिखा पत्र, नहीं मिला जवाब

siddu

कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिली कार

बेंगलूरु. कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभाले सिद्धरामय्या को एक महीने गुजर गए लेकिन उन्हें वो सुविधाएं नहीं मिली जो विपक्ष के नेता को मिलती हैं।
इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पत्र भी लिखा था लेकिन अभी तक उन्हें कार, आवास, ऑफिस या ऑफिस स्टाफ जैसी सुविधाएं नहीं मिली हैं। नेता प्रतिपक्ष कैबिनेट मंत्री के समकक्ष होता है। प्रोटोकॉल के मुताबिक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को ये सुविधाएं मिलनी चाहिए। सूत्रों का कहना है कि एक महीने पहले ही सिद्धरामय्या ने स्पीकर को पत्र लिखा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।
गौरतलब है कि कांग्रेस जद-एस गठबंधन सरकार के पतन के बाद सिद्धरामय्या को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। सिद्धरामय्या कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। हालांकि, कांग्रेस के कई नेता इस पद के लिए लॉबिंग कर रहे थे लेकिन पार्टी हाइकमान ने सिद्धरामय्या पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें विपक्ष के नेता पद के लिए चुना।सूत्रों का कहना है कि वे अभी अपनी ही कार का उपयोग कर रहे हैंं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो